आमंत्रण
प्रिय साथी , हार्दिक अभिनन्दन , कॉमनमैन ट्रस्ट , पीपल(पीपुल्स इनिशिएटिव फॉर पार्टिसिपेटरी एक्शन ऑन फूड लेबलिंग) , मानवाधिकार जननिगरानी समिति( PVCHR) , सावित्रीबाई फुले महिला पंचायत , जनमित्र न्यास और सेंटर फॉर हार्मोनी एंड पीस के संयुक्त तत्वाधान में फ्रंट ऑफ़ पैकेट लेबलिंग( FOPL ) नियमों के अधीन तत्काल नीतिगत कार्यवाही के लिए हितधारक परामर्श का आयोजन 2 दिसम्बर 2021 दोपहर 3:00 बजे डायमंड होटल भेलूपुर , वाराणसी में किया जा रहा है | विदित हो कि भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI ) ने खाद्य सुरक्षा और मानक (लेबलिंग और प्रदर्शन) विनियम 2018 के लिए एक विशेषज्ञ पैनल के गठन की घोषणा किया है , जुलाई , 2019 में FOPL को खाद्य सुरक्षा के मसौदे में शामिल किया गया है | यह पोषक तत्व प्रोफाइल माडल को शामिल करने कि पैरवी है जो , पैकेट फ़ूड के माध्यम से नमक , चीनी और वसा के उच्च खपत को सिमित करता है , जिससे बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण अधिकारों कि रक्षा हो सके | ...