आमंत्रण


 प्रिय साथी,

हार्दिक अभिनन्दन,

कॉमनमैन ट्रस्टपीपल(पीपुल्स इनिशिएटिव फॉर पार्टिसिपेटरी एक्शन ऑन फूड लेबलिंग), मानवाधिकार जननिगरानी समिति(PVCHR), सावित्रीबाई फुले महिला पंचायत, जनमित्र न्यास और सेंटर फॉर हार्मोनी एंड पीस के संयुक्त तत्वाधान में फ्रंट ऑफ़ पैकेट लेबलिंग(FOPL) नियमों के अधीन तत्काल नीतिगत कार्यवाही के लिए हितधारक परामर्श का आयोजन 2 दिसम्बर 2021 दोपहर 3:00 बजे डायमंड होटल भेलूपुरवाराणसी में किया जा रहा है|

विदित हो कि भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने खाद्य सुरक्षा और मानक (लेबलिंग और प्रदर्शन) विनियम 2018 के लिए एक विशेषज्ञ पैनल के गठन की घोषणा किया है, जुलाई2019 में FOPL को खाद्य सुरक्षा के मसौदे में शामिल किया गया है यह पोषक तत्व प्रोफाइल माडल को शामिल करने कि पैरवी है जोपैकेट फ़ूड के माध्यम से नमकचीनी और वसा के उच्च खपत को सिमित करता हैजिससे बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण अधिकारों कि रक्षा हो सके |  

भारत में एक फ्रंट ऑफ पैकेट लेबलिंग (FOPL) विनियमन WHO  के आधार पर होना चाहिए इसके लिए हमारी संस्था ने माननीय प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर पत्र लिखकर मजबूत FOPL के माध्यम से भारत के बच्चों के स्वास्थ्य उपहार दिया जाए इसकी पैरवी किया है । इस सन्दर्भ में प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय को कार्यवाही के लिए पत्र प्रेषित कर दिया हैस्वास्थ्य मंत्रालय में भी इस पर कार्यवाही शुरू कर दिया हैसावित्रीबाई फुले महिला की संयोजिका श्रुति नागवंशी और PVCHR की कार्यक्रम निदेशिका शिरीन शबाना खान द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत किया इस याचिका को संज्ञान में लेते हुए माननीय आयोग ने स्वास्थ्य सचिव भारत सरकार से चार सप्ताह के भीतर जवाब माँगा है|

अत: हम आपको इस हितधारी परामर्श में आपकी सक्रिय भागीदारी के लिए सादर आमंत्रित करतें हैंजिससे बच्चो के स्वास्थ्य रक्षा के लिए पैकेट फ़ूड पर FOPL नियामक लागू हो सके|

 

 भवदीय,

 

लेनिन रघुवंशी

संस्थापक और  संयोजक

PVCHR


Comments

Popular posts from this blog

Celebrating Partnership: A Step Towards a Healthier World

Patna Declaration: Uniting Political Parties for Children's Health

Honoring Advocacy: Dr. Sanjay Paswan's JanMitra Samman and the Neo-Dalit Movement