National Media Council wrote to Union Health Minister for strong and mandatory FOPL

दिनांक 9 मार्च 2022 को ( डॉ० लेनिन रघुवंशी जी और अभिमन्यु प्रताप ) ने श्री नीरज सिंह राठौड़  , प्रेसिडेंट राष्ट्रीय मीडिया परिषद एवं पूर्व राष्ट्रीय प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के साथ उनके लखनऊ निवास पर मुलाकात हुई , जिसमे हम लोगो ने उनसे आग्रह किया वो भारत सरकार के स्वास्थ मंत्री को महिला और बच्चो के स्वास्थ के संदर्भ में मज़बूत और अनिवार्य FOPL नियामक बना कर लागू करने के लिए पत्र लिखे।  साथ ही इनसे change.org पर हमारे पेटिशन को अपने नेटवर्क में साझा करें जिससे अधिक से अधिक सिग्नेचर होकर सरकार का ध्यान इस महवपूर्ण मुद्दे पर आकृष्ठ हो सके ।


 

Comments

Popular posts from this blog

Celebrating Partnership: A Step Towards a Healthier World

Update on NHRC Case: FSSAI Ordered to Submit Additional Information on Packaged Food and NCDs

Addressing the Public Health Crisis: Rising Non-Communicable Diseases in India