Posts

Showing posts from July, 2022

Media Coverage Report National Dialogue on FOPL

 https://www.scribd.com/document/582884070/Media-Coverage-Report-National-Dialogue-on-FOPL Media Coverage Report National Dialogue on FOPL by pvchr.india9214 on Scribd

संस्था को दिए गए जवाब में स्टार रेटिंग मॉडल का जिक्र नहीं किया है FSSAI ने

Image
  भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के डायरेक्टर (आरसीडी) श्री  अनिल मेहता जी ने 10  जून, 2022 को  मानवाधिकार जननिगरानी समिति  (PVCHR) के संस्थापक और संयोजक डॉ लेनिन रघुवंशी को   पत्र  लिखकर बताया की फ्रंट ऑफ़ पैकेट  लेबल्लिंग  (FOPNL)  अभी FSSAI  में  विचाराधीन  है| उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि आईआईएम अहमदाबाद द्वारा सर्वे, सम्बन्धित वैज्ञानिक  पैनल  की FOPNL की श्रेणिया और सीमा के सुझाव के आधार पर, इसलिए यह निर्णय लिया गया कि उनके सुझाव को प्रस्तावित संशोधन अधिसूचना फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड ( लेबल्लिंग एंड डिस्प्ले) रेगुलेशन, 2020 जो की FSSAI के वेबसाइट पर दर्ज होगा| वही दूसरी तरह  भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने श्री रमाकान्त जायसवाल, व्यापारी एकता प्रतिनिधि मंडल और  श्री जै कुमार मिश्रा, आम्रपाली ट्रेडर्स को पत्र लिखकर बताया है कि आईआईएम अहमदाबाद ने 15 फ़रवरी,  2022 को आयोजित हितधारको की बैठक में इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमे भारतीय उपभोक्ताओ...