संस्था को दिए गए जवाब में स्टार रेटिंग मॉडल का जिक्र नहीं किया है FSSAI ने

 भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के डायरेक्टर (आरसीडी) श्री  अनिल मेहता जी ने 10  जून, 2022 को मानवाधिकार जननिगरानी समिति  (PVCHR) के संस्थापक और संयोजक डॉ लेनिन रघुवंशी को   पत्र  लिखकर बताया की फ्रंट ऑफ़ पैकेट  लेबल्लिंग  (FOPNL) अभी FSSAI  में  विचाराधीन  है| उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि आईआईएम अहमदाबाद द्वारा सर्वे, सम्बन्धित वैज्ञानिक  पैनल  की FOPNL की श्रेणिया और सीमा के सुझाव के आधार


पर, इसलिए यह निर्णय लिया गया कि उनके सुझाव को प्रस्तावित संशोधन अधिसूचना फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड (लेबल्लिंग एंड डिस्प्ले) रेगुलेशन, 2020 जो की FSSAI के वेबसाइट पर दर्ज होगा|



वही दूसरी तरह भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने श्री रमाकान्त जायसवाल, व्यापारी एकता प्रतिनिधि मंडल और  श्री जै कुमार मिश्रा, आम्रपाली ट्रेडर्स को पत्र लिखकर बताया है कि आईआईएम अहमदाबाद ने 15 फ़रवरी,  2022 को आयोजित हितधारको की बैठक में इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमे भारतीय उपभोक्ताओ की पहचान और समझ में आसानी और खरीद  व्यवहार में  बदलाव के सावधानीपूर्वक संयोजन के लिए स्टार रेटिंग मॉडल को अनुशांसित किया है| जबकि संस्था को दिए गए जवाब में स्टार रेटिंग मॉडल का जिक्र नहीं किया है|

डॉ  अनिल  अग्रवाल, सांसद   -   राज्य सभा  व सदस्य  हेल्थ  स्टैंडिंग कमेटी  ने डॉ  मनसुख मंडाविया, स्वास्थ्य मन्त्री  भारत सरकार को  इस  मामले में हस्तक्षेप  करने  का   आग्रह किया|   PVCHR के  प्रतिनिधि मंडल उनके आवास में मिलकर पत्र देकर उनको इस मामले में हस्तक्षेप किया था|

Amrit India

Gauravshali Bharat 
Shah Times
Open Search Hindi Daily

#FOPL #NCD #Obesity #FSSAI #Health #Food 

Comments

Popular posts from this blog

Celebrating Partnership: A Step Towards a Healthier World

Update on NHRC Case: FSSAI Ordered to Submit Additional Information on Packaged Food and NCDs

Addressing the Public Health Crisis: Rising Non-Communicable Diseases in India