Meeting with Shri Rahul Gandhi, former president of All India Congress Committee and Member of Parliament - Waynad

7 जनवरी,2022 माननीय श्री राहुल गाँधी जी के आमंत्रण पर वाराणसी के सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता व मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ लेनिन रघुवंशी व राजनैतिक चिन्तक अभिमन्यु प्रताप भारत जोड़ो यात्रा में विशिष्ठ यात्री के रूप में शामिल हुए| उन लोगो ने श्री राहुल गाँधी जी के साथ हरियाणा के करनाल में पद यात्रा किया| इससे पूर्व लेनिन रघुवंशी ने पत्र के साथ ग्वांगजू जनविरोध (Gwangju uprising) पर लिखी किताब और हैमिलटन द्वारा प्रकाशित किताब reformative approach to human rights पर लिखी किताब प्रेषित की| यात्रा में उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व ० शांति कुमार सिंह व दादी यशोदा देवी की स्मृतिया भेट की| उनके दादा को प्रधानमंत्री के रूप में माननीय इंदिरा गाँधी ने ताम्र पत्र दिया था| वही दूसरी तरफ अपने सहयोगी अटल पुरस्कार से पुरस्कृत डॉ मोहनलाल पांडा के बारे में प्रकाशित खबर में दिखाते हुए दिखाया की कैसे उनके पिता श्री गिरीश पांडा ने किस तरह उड़ीसा कांग्रेस के लिए काम किये थे और माननीया इंदिरा गाँधी जी उनसे मिली थी|

वही दूसरी तरफ  राजनैतिक चिन्तक अभिमन्यु प्रताप ने धार्मिक सद्भाव का पोस्टर व साथ ही भारत में डिब्बा बंद खाने पर चेतावनी वाला FOPL लागू करने के लिए अपना समर्थन देने के लिए आवेदन दिया|

मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ लेनिन रघुवंशी ने कहा की भारत के संविधान को जमीन पर लागू करने के लिए यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है यह यात्रा हमारी अवधारण नवदलित की बुनियाद पर आधारित है| इसलिए हम लोग इस यात्रा में शामिल हुए है, जिससे एक मजबूत भारत भारतीय संविधान पर आधारित बने, वैसा ही समाज, वैसी ही संस्थाए की संरचना स्थापित हो और इस मजबूत भारत दुनिया में बेहतर दुनिया बनाने के सपने को साकार करेगा| वही दूसरी  तरफ महादेव के शहर काशी की बहुलतावाद व समावेशी संस्कृति को भी भारत जोड़ो यात्रा आगे बढ़ा रही है| इसलिए काशी से यह एक बड़ा समर्थन है| 





















Comments

Popular posts from this blog

Public Dialogue on Children’s Nutritional rights and Package food Labelling: Schedule

Political parties come together for a ‘good for India’ front-of-pack label regulation

🇮🇳 Front-of-Pack Warning Labels (FOPL): Building a Fit and Healthy India – From Vision to Action