जिला बाल संरक्षण ईकाई वाराणसी द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य विषयक नवाचार संवाद का आयोजन

जिला बाल संरक्षण ईकाई वाराणसी के द्वारा ई. अशोक यादव माननीय सदस्य राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग कि अध्यक्षता में पोषण एवं स्वास्थ्य विषयक नवाचार संवाद सिल्क सिटी होटल बुद्ध विहार में आयोजित किया गया  |
इस संवाद में बाल अधिकार के संरक्षण एवं संवर्धन के मद्देनजर पोषण एवं स्वास्थ्य के मुद्दे पर स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे नवाचार को साझा करते हुए स्वस्थ एवं खुशहाल बचपन सुरक्षित मातृत्व नवजात शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण देखभाल पर गम्भीर चर्चा हुआ | नवाचार व्यवहारों से बच्चों की खुशहाली एवं स्वास्थ्य के विषय में आए रहे बदलावों को उन समुदायों के व्यवहार में लाने की जरूरत को महसूस किया गया जंहा बच्चों का जीवन असुरक्षित और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में है | 

अध्यक्षता कर रहे ई. अशोक यादव माननीय सदस्य राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कहाकि, नवाचार व्यवहारों से मानव विकास सूचकांक के लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ ही हम अपने राज्य एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकतें हैं |  जनमित्र न्यास/ मानवाधिकार जननिगरानी समिति कि श्रुति नागवंशी द्वारा संवाद में मुसहर नट समुदाय के बच्चों के जीवन में आ रहे बदलावों को साझा किया गया 

डा लेनिन रघुवंशी द्वारा डिब्बा बंद पैकेट फूड का बच्चो के स्वास्थ्य पर पड़ते हुए खतरों को साझा करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य के लिए सचेत मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण ऊ. प्र राज्य सरकार के द्वारा गुणवत्तापूर्ण भोजन बच्चो को उपलब्ध इस सन्दर्भ में अनुपालन के लिए आए निर्देशों के पालन कि पैरवी के सन्दर्भ में अपनी बात रखा गया |

संवाद में मुख्य चिकात्सधिकारी कार्यालय, अध्यक्षा बाल कल्याण समिति स्नेहा उपाध्याय ,  श्रम विभाग, जिला कार्यक्रम कार्यालय, जिला बाल संरक्षण ईकाई वाराणसी के सम्मानित अधिकारीगण शामिल हुए एवं श्री. सुधाकर शरण पाण्डेय जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं सुश्री निरुपमा सिंह बाल संरक्षण अधिकारी वाराणसी द्वारा संवाद का संचालन किया गया | 

संवाद में मुख्य रुप से एस ओ एस भारतीय बालग्राम, डा. शम्भूनाथ सिंह शोध संस्थान, गुडिया संस्था, लोक चेतना समिति, प्रगति पथ फाउंडेशन, कुटुम्ब समाजोत्थान एवं पुनर्वास संस्थान, जन विकास समिति, एशियन सहयोगी संस्था इण्डिया, मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान, सोनभद्र विकास समिति, श्रम विभाग से पंकज कुमार सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी की सहभागिता रही | संवाद का आयोजन जनमित्र न्यास / मानवाधिकार जननिगरानी समिति द्वारा चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से किया गया |






 

 

Comments

Popular posts from this blog

Public Dialogue on Children’s Nutritional rights and Package food Labelling: Schedule

Political parties come together for a ‘good for India’ front-of-pack label regulation

🇮🇳 Front-of-Pack Warning Labels (FOPL): Building a Fit and Healthy India – From Vision to Action